तीन पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस व दो बाइक जब्त, दर्जनों मामले हैं दर्ज
  • कौशल यादव पर जेल में रहते तत्कालीन मुखिया पति की हत्या का लगा था आरोप

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस ने कोसी का कुख्यात बदमाश सिमरी बख्तियारपुर के मोहनियां गांव निवासी कौशल यादव को उसके अन्य तीन बदमाशों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस व दो बाइक जब्त किया।

बरामद हथियार व जिंदा कारतूस

मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक पर सवार तीन चार हथियार बंद बदमाश सहरसा शहर स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी के गंगा हॉस्पीटल में हथियार से लैश होकर आया हुआ है। जो किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

ये भी पढ़ें : कोशी का कुख्यात कौशल यादव साथी सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार सहित अन्य समान बरामद

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुअनि कुलवंत कुमार को पुलिस टीम के साथ गंगा हॉस्पीटल भेजा गया। जहां सिमरी बख्तियारपुर के मोहनियां गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र कौशल यादव को एक देशी 9 एमएम पिस्टल एवं 05 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उसके साथी चांदनी चौक मारूफगंज निवासी यशवर्धन खाँ उर्फ सन्नी को एक देशी 7.65 एमएम का पिस्टल एवं 04 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार बदमाश

वहीं कृष्णा नगर निवासी विनोद शर्मा के पुत्र छोटू कुमार उर्फ सूरज कुमार को 7.65 एमएम का एक मैगजीन एवं दो कारतूस के साथ एवं बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के परसबन्नी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेस यादव के पास से 7.65 एम०एम० का एक देशी पिस्टल तथा 04 जिंदा कारतूस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। साथ हीं उपरोक्त लोगों के कब्जा से दो मोटरसाईकिल भी बरामद एवं जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुखिया पति हत्याकांड : जेल में बंद कौशल यादव सहित चार पर केस दर्ज

डीएसपी ने बताया कि कौशल यादव सहित चार गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी।

पंचायत चुनाव के दौरान पत्नी के नामांकन में कौशल यादव अपने समर्थकों के साथ (फाइल फोटो)

यहां बतातें चले कि कौशल यादव कई संगीन अपराध का आरोपी हैं। जिनमें सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तत्कालीन मुखिया कुंती देवी के पति राजकुमार शर्मा की हत्या जेल में रहते साजिश रच कराने का आरोप लगाया गया। इसके अलावे भी कई संगीन अपराध उसके सिर बंधा है। कौशल यादव इससे पहले वर्ष 18 में तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के कार्यकाल में गिरफ्तार हुआ था।

ये भी पढ़ें : कुख्यात पंकज यादव ने अपने गुर्गों के साथ कि थी कुख्यात काजल यादव की हत्या

गत पंचायत चुनाव में कौशल यादव अपराध की दुनिया से बाहर निकालने का प्रयास करते हुए अपनी पत्नी को सरोजा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बनाया था। लेकिन जनता ने नकार दिया था।

वर्ष 18 में तत्कालीन एसपी राकेश कुमार के समय गिरफ्तार कौशल यादव साथियों संग( फाइल फोटो)

प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशल यादव पर निम्नलिखित मामले हैं….!

सहरसा (सोनवर्षा कचहरी) थाना कांड संख्या 521/07 दिनांक 6.11.2007 धारा 395
सहरसा सदर थाना कांड संख्या 68/08 दिनांक 29.02.2008 धारा 392, 411
बनगांव थाना कांड संख्या 32/08 दिनांक 06.04.2008 धारा 413, 34
बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 83/09 दिनांक 24.04.2009 धारा 341, 342, 323, 504, 506, 384, 386, 34
थाना कांड संख्या 293/09 दिनांक 17.10.2009 धारा 341, 324, 447, 323, 307, 34
बख़्तियारपुर थाना कांड संख्या 308/09 दिनांक 09.11.2009
बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 326/09 दिनांक 24.11.2009 धारा 414
बख्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 349/09 दिनांक 18.12.2009 धारा 384, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट

बख़्तियारपुर (बलवा हाट ओपी) थाना कांड संख्या 299/10 दिनांक 299/10 दिनांक 07.12.2010 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 448, 324, 307, 384, 379, 504, 506 एवं 27 आर्म्स एक्ट
मधेपुरा थाना कांड संख्या 66/ 2011 दिनांक 17.02.2011 धारा 364 (ए)
मशरख (छपरा) थाना कांड संख्या 50/11 दिनांक 02.05.2011 धारा 120 (बी), 216 (ए), 25 (1 बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट
सहरसा सदर थाना कांड संख्या 504/11 दिनांक 21.10.2011 धारा 224/34
मधेपुरा (भर्राही ओपी) थाना कांड संख्या 492/11 दिनांक 25.11.2011 धारा 25 (1 बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट

जदिया ( सुपौल) थाना कांड संख्या 78/11 दिनांक 14.11.2011 धारा 392
बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 82/2013 दिनांक 08.04.2013 धारा 392
बनगांव थाना कांड संख्या 25/2013 दिनांक 25/2013 धारा 392 एवं परिवर्तित धारा 392, 411, 120 बी
बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 87/2013 दिनांक 13.04.2013 धारा 399, 402, 120 बी, 25 (1-बी) ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट
बलवाहाट ओपी कांड संख्या 215/16 दिनांक 19.06.16 भादवि 324,307,34 दर्ज है।

सलखुआ कांड संख्या 150/16 दिनांक 15.07.16 धारा 392 भादवि परिवर्तित धारा 395 भादवि।
बनमा-ईटहरी ओपी कांड संख्या 339/16 22 दिसंबर 16 धारा 25(1-बी)26,35 आर्म्स एक्ट।

सलखुआ बनमा-ईटहरी कांड संख्या 67/17 दिनांक 15-04-17 धारा 307, 333, 353, 393, 120 (बी) 34 भादवि एवं 25(1-बी)26, 27, 35 आर्म्स एक्ट। हालांकि बताया जा रहा था कि पंचायत चुनाव के समय कौशल यादव अधिकांश मामले में जमानत पर चल रहे थे।