छोटे शहर में भी बड़े प्रतियोगिता परीक्षा की हो रही है तैयारी, मिल रही है सफलता

सहरसा/ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ‘जेईई-मेन’ के नतीजे जारी कर दिए। 56 अभ्यर्थियों ने परफेक्ट 100 स्कोर हासिल किया है। इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। बिहार के प्रथम कुमार को परफेक्ट 100 मिला है, वे स्टेट टापर हैं।

इस बीच सहरसा के प्रगति क्लासेस के भी दर्जनों छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कोचिंग सेंटर सहित शहर का नाम रोशन किया है। आपको बतातें चलें कि प्रगति क्लासेस लगातार प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छे परिणाम देने का काम कर रही है।

बतौर सेंटर संचालक बृजेश कुमार 98.12 आशुतोष कुमार 95.25 परसेंटाइल, राजा कुमार 94.39 परसेंटाइल, संजना कुमारी 94.39, विकास कुमार 92.8 परसेंटाइल, आस्था कुमारी 93.14 परसेंटाइल, अंजली भारती 89 तो आराध्या का 95 पर्सेंटाइल है। शिवानी कुमारी 84 कोमल कुमारी 82 मोहम्मद कामिल 83, कृष्णा कश्यप 83, सुशांत सिंह राजपूत 85% निर्मल कुमार 87 संजीव कुमार 87 पर्सेंटाइल है।

इन छात्रों के सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर चंदन कुमार, संस्थापक नंदन कुमार व संस्थान के शिक्षक इंजीनियर रणवीर कुमार, इंजीनियर प्रभात कुमार, इंजीनियर मनीष कुमार, इंजीनियर सौरभ कुमार, इंजीनियर शशि कुमार एवं संस्थान के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है।