सहरसा : जिले के सौर बाजार प्रखंड के भवटिया चौक पर गुरूवार को सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से यहां के लोगों को पैसा जमा एवं निकासी करने में आसानी होगी। सांसद ने कहा कि अब सभी कार्य बैंक के माध्यम से लोगों को करना पड़ता है। ग्राहक सेवा केन्द्र विभिन्न जगह पर खुलने से लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की व्यवस्था सभी जगह कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बैंक से जोड़ने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है। जिससे लोगों को अब काफी आसानी होने लगी है। इस मौके पर जदयू नेता अंजुम हुसैन, अमर यादव, ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रभात कंचन, पूर्व मुखिया नीतू कुमारी, नवलकिशोर यादव, शंकर झा, चन्द्रकिशोर यादव, कंचन कुमार कुंज, अवधेश कुमार यादव, आशीष कुमार, मो आफताब आलम, मुकेश कुमार, रवि पंडित, अनिल यादव, गणेशी रजक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।