एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस एवं बाइक बरामद

सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : सहरसा पुलिस ने टॉप 10 की सूची में शामिल बदमाश राहुल कुमार को अपने दो अन्य साथियों के संग गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस एवं बाइक बरामद किया गया है।

इस संबंध में एसपी सहरसा ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास को गुप्त सूचना मिली कि टॉप 10 बदमाश राहुल कुमार अपने साथियों के साथ बायपास रोड नहर के रास्ते किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जाने वाला है।

प्राप्त सूचना का सत्यापन उपरांत बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शिविर प्रभारी की अगुवाई में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के अगजैवा गांव निवासी संजय यादव के पुत्र टॉप 10 बदमाश की सूची में शामिल राहुल कुमार को अपने दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उसके साथ उपरोक्त थाना क्षेत्र के ही चंदौर निवासी रामानंद विश्वास के पुत्र हेमंत कुमार एवं संजय यादव के पुत्र आलोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद किया गया।

टॉप 10 बदमाश राहुल कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है जिस पर सौरबजार थाना कांड संख्या-563 /14 दिनांक- 28.12.2014 धारा-414 भादवि० एवं 25 ( 1- बी.) ए व 26/35 आर्म्स एक्ट • सिंहेश्वर थाना कांड सं.-216/ 20 दिनांक-09.09.2020 धारा-392 भा०द० वि० एवं सौरबजार थाना कांड सं.-170/ 21 दिनांक- 13.04.2021 धारा- 25 ( 1 – बी0 ए0 26 / 35 आर्म्स एक्ट। सौरबजार थाना कांड सं.-142 / 23 दिनांक- 11.03.2023 धारा-341 / 307/504/506 / 397/34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।