हथियार व कारतूस बरामद, एक बलवाहाट से तो दो सौरबाजार से हुआ गिरफ्तार

सहरसा – सहरसा पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसते नजर आ रही है। इस क्रम में जिले के बलवाहाट ओपी पुलिस व सौरबाजार थाना पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर छापेमारी कर एक हत्याकांड का नामजद आरोपी एवं दो संदिग्ध को हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सहरसा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार बलवाहाट ओपी पुलिस ने सकड़ा पहाड़पुर निवासी अरविंद यादव के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया। उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें : भूपेंद्र यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं जिले के सौरबाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बखरी जागिर स्तिथ पालिन पोखर के समीप से इसी गांव के मिट्ठू पासवान के पुत्र रामपुकार कुमार एवं भुपेंद्र सादा के पुत्र गुलशन को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। इन दोनों पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : 2000 रुपये के नोट पर RBI के फैसले पर CM केजरीवाल बोले- ‘इसीलिए हम कहते हैं PM पढ़ा लिखा…