सांसद, विधायक ‌सहित अन्य ने निधन पर जताया शोक
  • पैतृक गांव सौरबाजार के नादो में बुधवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार

ब्रजेश भारती : समाजवादी चिंतक सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के नादो गांव निवासी बिन्देश्वरी प्रसाद यादव उर्फ भगता बाबू का 82 वर्ष की आयु में पैतृक गांव नादो में मंगलवार को निधन हो गया। निधन पर सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत बिन्देश्वरी बाबू समाजवाद के पुरोधा थे। समाज में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। आज एक युग का अंत हो गया। उनके परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें। पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि बिन्देश्वरी बाबू राजनीति के एक पुरोधा रहे। वे संघर्ष और समाजवादी विचारधारा में विश्वास करते थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

ये भी पढ़ें : सोनवर्षाराज : नहीं रहे सेवानिवृत्त जनसेवक लक्ष्मी बाबू, पंचतत्व में विलीन

दिबंगत बिन्देश्वरी भगता के पुत्र महिला कॉलेज सहरसा के प्रोफेसर अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दो बजे बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। वो कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्होंने बताया बुधवार को गांव अंतिम संस्कार किया जाएगा। भगता बाबू अपने पीछे नाती-पौतों से भरा पुरा परिवार छोड़ इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह चल दिए।

यहां बतातें चलें कि नब्बे के दशक में बिन्देश्वरी भगता सोनवर्षा राज विधानसभा क्षेत्र में किंग मेकर की भुमिका में नजर आते थे। पूर्व मंत्री अशोक सिंह, पूर्व सांसद सह विधायक सूर्य नारायण यादव के चुनावी रणनीति के गणित का गोटी फिट करने में अपनी अहम भूमिका निभाया करते थे। हालांकि 2000 में आरजेडी से टिकट नहीं मिलने से नाराज़ हो कर बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी बन चुनौती दे डाली थी।

ये भी पढ़ें : प्रसिद्ध उद्योगपति शालिग्राम जायसवाल का निधन, सांसद व विधायक ने जताया शोक

निधन पर सांसद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व मंत्री आलोक रंजन, पूर्व विधायक अरुण कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पशुपति नारायण मंडल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, जदयू नेता अमर यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य तनोज यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया। निधन पर “ब्रजेश की बात” की ओर श्रद्धांजलि….!

चलते चलते ये भी पढ़ें : दोस्त की चप्पल देख मुलायम ने बना दिया था मंत्री:दोस्तों की आंखें नम, बोले- वे पढ़ते नहीं, हमारी पढ़ाई सुनकर ही परीक्षा दे देते थे