सात दिनों के अंदर दुकान नहीं हटाने पर चलाया जाएगा बुलडोजर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सि.ब.पुर रेलवे स्टेशन का हो रहा पुर्ननिर्माण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व-मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। इसी के तहत हो रहे विभिन्न कार्य को लेकर मालगोदाम रोड स्थित रेलवे परिसर के दर्जनों दुकानदारों को रेलवे ने दुकान खाली करने का नोटिस दिया है।

सिनियर सेक्सन इंजिनियर समस्तीपुर डिवीजन स्नेह रंजन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सात दिनों के अंदर रेल भूमि से अपना दूकान अथवा स्ट्रक्चर को हटा लें। बताया गया कि सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन का पुर्नविकाश कार्य चल रहा है इसी क्रम में दुकान, स्ट्रेक्चर को हटाना आवश्यक हो गया है। यदि दुकान के नाम से बकाया है तो वो भी आप कार्यालय से संपर्क कर जमा करें।

नोटिस में जारी तिथि 8 अप्रैल के बाद सात दिनों के अंदर अपना दुकान, स्ट्रेक्चर को नहीं हटाने पर तोड़फोड़ के नुकशान के लिए दुकानदार को जिम्मेदार बताया गया है। हालांकि कई दुकानदारों ने बताया कि हमलोग वर्षो से यहां दुकान कर जीवन यापन कर रहे हैं, अगर यहां से हट जाएंगे तो कहा दुकानदारी करेंगे, रेलवे को हमलोग को दूसरे जगह स्थान देना चाहिए।‌