कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में तैयारी पूरी कर ली गई है।‌ स्वतंत्रता दिवस उत्साह के वातावरण में मनाये जाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।कोविड-19 के संदर्भ में स्वतंत्रता दिवस आयोजन से संबंधित गाइड लाइन के अनुसार राष्ट्रीय पर्व को बेहतर तरीके से सौहार्दयपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा।

पूर्व की भांति मुख्य कार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में सुबह 8:30 बजे अनुमंडल कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में एसडीओ वीरेंद्र कुमार झंडा तोलन करेंगे। हालांकि इससे पहले आठ बजे वो अपने गोपनीय शाखा में झंडोत्तोलन कर अनुमंडल कार्यालय के लिए रवाना होगे। इसके बाद 8 बजकर 45 मिनट पर अधिवक्ता संघ सिमरी बख्तियारपुर द्वारा झंडा तोलन होगा। सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर प्रखंड कार्यालय, 9 बजकर 05 मिनट पर अवर निबंधन कार्यालय, 9 बजकर 15 मिनट पर अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र, 9 बजकर 25 मिनट पर पशु चिकित्सालय, 9 बजकर 40 पर नगर परिषद कार्यालय, 9 बजकर 55 मिनट पर विराट विकलांग सेवा कल्याण समिति में, 10 बजकर 05 पर पुलिस निरीक्षक कार्यालय में, 10 बजकर 10 मिनट पर बख्तियारपुर थाना में झंडातोलन किया जाएगा।

इसके बाद 10 बजकर 30 मिनट प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में, 10 बजकर 45 मिनट पर दिनेश चंद्र इंटर महाविद्यालय में, 11 बजे अनुमंडलीय पुलिस कार्यालय में और उसके उपरांत 11 बजकर 15 मिनट पर विभिन्न महादलित टोलो में झंडातोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बुनिया व सेवई बनाने का काम पर जोरो पर है। वहीं जगह जगह तिरंगा झंडा बाजारों की रौनक बढ़ा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Jio और Airtel के 5G नेटवर्क में क्या है अंतर, दोनों कैसे करते हैं काम, जानिए कौन होगा बेस्ट?