एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा व कुप्पाघाट से पहुंचे संत शव को दिया कंधा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) महर्षि मेंही आश्रम पहाड़पुर बाजार के मुख्य, भटपुरा निवासी जाने माने प्रवचन कर्ता संत कमलानंद जी महाराज के निधन बाद रविवार को उनकी अंतिम शव यात्रा निकाली गई। एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

प्रखंड के पहाड़पुर स्थित महर्षि मेही आश्रम से शव यात्रा की शुरुआत की गई जो भटपुरा गांव का भ्रमण करते हुए पहाड़पुर मंदिर परिसर में ही पंचतत्व में विलीन किया गया। इस कार्यक्रम में महर्षि मेही आश्रम भागलपुर के कुप्पा घाट से काफी संख्या में संत पहुंचे थे। इनके अलावे पूरे बिहार के अलग अलग जिले से श्रद्धालु अंतिम दर्शन को पहुंचे थे।

मंदिर परिसर में ही शनिवार से ही पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया था। यहां बताते चलें कि कमलानन्द जी महाराज को भागलपुर कुप्पा घाट की ओर से संत की उपाधि से नवाजा गया था। 10 साल से ज्यादा समय तक कुप्पा घाट भागलपुर में रहकर साधना किए। उसके बाद अलग-अलग जिले में प्रवचन देने जाते थे। इधर लगभग 10 साल से ज्यादा समय से पहाड़पुर स्थित आश्रम में ही रहकर नियमित ध्यान, सत्संग, योग और साधना करते थे।

संत स्वामी कमलानंद जी महाराज, फाइल फोटो

भटौनी पंचायत के पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम के पिताजी थे। इनके निधन पर मधेपुरा के निर्वतमान सासंद दिनेश चंद्र यादव, खगड़िया के निर्वतमान सासंद महबूब अली केसर, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, सिमरी बख्तियारपुर विधायक युसुफ सलाउद्दीन, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मो हस्सान आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार बिक्की, भाजपा नेता रितेश रंजन, तरियामा मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार रोशन, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, नारायण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार वर्मा, दीपक कुमार, आदि ने शोक व्यक्त किया है।