अनुमंडल का पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल, लगातार दे रहा अच्छा परिणाम 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सोमवार को सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। अनुमंडल क्षेत्र का पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल गायत्री शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

विद्यालय की चेयरपर्सन गायत्री देवी ने सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताई कि गायत्री स्कूल परिवार लगातार बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ परीक्षा परिणाम भी देने का काम लगातार कर रही है। निदेशक सत्य प्रकाश सुधांशु, प्रधानाचार्य आदम प्रताप, स्कूल को-ऑर्डिनेटर जितेंद्र रजक,आईटी मैनेजर मुलायम सिंह यादव, मैनेजर मनोवर और कुणाल कुमार के संरक्षक में स्कूल लगातार आगे बढ़ रहा है जो अच्छी बात है।

वहीं परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय परिवार की ओर से सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल और ट्रॉफी देकर शुभकामनाएं और बधाई दिया। प्राचार्य ने बताया कि इस बार 10वीं वर्ग में 173 और 12 वीं वर्ग में 46 छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए उनमें सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुआ।

दसवीं के टॉपर छात्र-छात्राएं :- काजल कुमारी 94%, शिवम कुमार 94%, संध्या राज 93.4% श्रेयांश शक्ति 93.1% वैभव राज 93%, सरवन कुमार 91% रजनीश कुमार 91%, शाश्वत कुमार 89% आलोक कुमार 88.4% प्रवीण कुमार 85%, रितिक रोशन 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

12वीं के टॉपर छात्र-छात्राएं :- अंकुर राज 91.2%, सिद्धांत कुमार 90.4%, अभिषेक कुमार 83%, मुस्कान 78 %, सुधांशु वालिया 77%, अमन सलीम 74.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

इस मौके पर विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जूनियर स्कूल के प्रिंसिपल अस्मिता प्रताप, रतन कुमार झा, एमके वर्मा, दुलार कुमार, नदीम अख्तर, पिंटू कुमार, नन्हे कुमार सिंह, निलेश कुमार, रोजा टारसीयस, शालिनी सिन्हा, प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें : एके 47 राइफल के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, कुख्यात साधु यादव फरार