सिमित लोगों के बीच अनुमंडल मुख्यालय परिसर सादगी पूर्वक एसडीओ ने किया झंडोत्तोलन
प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन

इस बार स्कूलों का ना निकला झांकी ना ही दिखा वो उत्साह, कोरोना का साया साफ झलका

सर्किल आफिस में इन्स्पेक्टर कृष्ण कुमार द्वारा झंडोत्तोलन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : देश आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वैश्विक महामारी कोविड19 का असर इस स्वतंत्रता दिवस पर साफ दिखा। सोशल डिस्टेंस के बीच सादगी पूर्वक सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

बख्तियारपुर थाना में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार द्वारा झंडोत्तोलन

सबसे पहले सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय शाखा में एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया। उसके बाद मुख्य आयोजन स्थल अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय परिसर में सिमित लोगों के बीच सादगी पूर्वक एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र गान गाया।

नगर पंचायत में अध्यक्ष रौशन आरा द्वारा झंडोत्तोलन

वहां से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने झंडोत्तोलन किया। वहीं रजिस्ट्री आफिस में रजिस्टार ने झंडोत्तोलन किया। बख्तियारपुर पुलिस सर्किल कार्यालय में इन्स्पेक्टर कृष्ण कुमार एवं बख्तियारपुर थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने झंडोत्तोलन कर तीरंगे को सलामी दी।

डीएसपी गोपनीय शाखा में डीएसपी मृदुला कुमारी द्वारा झंडोत्तोलन

नगर पंचायत कार्यालय पुरानी बाजार में नगर अध्यक्ष रौशन आरा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक एनके सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। वहीं डीएसपी गोपनीयता शाखा सह आवास परिसर में डीएसपी मृदुला कुमारी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। स्टेशन चौक स्थित वीर शिवाजी चौक पर आरजेडी नेता रितेश रंजन ने झंडोत्तोलन किया। वहीं विभिन्न स्कूलों, पंचायतों में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया।

स्टेशन चौक पर आरजेडी नेता रितेश रंजन द्वारा झंडोत्तोलन