• महिषी के 61 मतदान केंद्र व सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के 277 मतदान केंद्र में चार बजे तक वोट

सहरसा : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही होगा।

निर्वाचन आयोग के निदेश के अनुसार खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समयावधि में परिवर्तन किया गया है।

पहले मतदान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 6.00 बजे तक निर्धारित था। अब परिवर्तित समय पूर्वाह्न 7.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक होगा। हालांकि इस समयावधि में जो मतदाता लाइन में खड़े रहेंगे उन्हें मतदान करने तक की छूट होगी।

ये भी पढ़ें : इन दो नेताओं को छोड़ दें तो किसी को दोबारा खगड़िया की जनता ने नहीं बनाया M.P

यह जानकारी सहरसा जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी जयशंकर कुमार ने मंगलवार को दी। जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पूर्व निर्धारित समय में ही होगा। मतदान समयावधि कम होने से ‌मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र संख्या 01 से 61 महिषी प्रखंड में, मतदान केंद्र संख्या 62 से 254 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में तथा मतदान केंद्र संख्या 255 से 338 सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत है।

यहां बताते चलें कि इस लोकसभा चुनाव 2019 में 16,68,233 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम पुर्नरीक्षण सूची प्रकाशित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : चुनाव की बजी रणभेरी : किसके सिर सजेगा खगड़िया M.P का ताज

इसमें पहले 31 जनवरी 19 को मतदाताओं की संख्या 16,53,928 थी। इस तरह मतदाताओं के अंतिम पुर्नरीक्षण प्रकाशित सूची के आलोक में 14,305 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दो माह में सर्वाधिक सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में 3,530 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया। जबकि हसनपुर विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम मात्र 154 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया।

अंतिम पुर्नरीक्षण सूची के अनुसार बेलदौर विधान सभा क्षेत्र में 3,253, अलौली विधान सभा क्षेत्र में 2891, खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 2351 एवं परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में 2126 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

अलौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,39,916 है। जबकि खगड़िया विधान सभा क्षेत्र में कुल 2,45,618 मतदाता, बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 2,92,161 मतदाता, परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में 2,94,875 मतदाता, सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में 3,23,241 मतदाता एवं हसनपुर विधान सभा क्षेत्र के 2,72,393 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें : खगड़िया : अलौली के रौन कालेज मैदान में जमकर गरजे तेजस्वी, चाचा को कहा पलटू

संसदीय क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3,23,241 मतदाता हैं। जबकि अलौली(सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2,39,916 मतदाता है।