अग्नी पीड़ितों को जल्द प्रशासन दे सरकारी सहायता : नीरज यादव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) गत दिनों प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत अन्तर्गत भवदेवा में हुई अगलगी में एक दर्जन से अधिक परिवार के आशियाने जलकर राख हो गए। अग्नी पीड़ितों के बीच शनिवार को क्षेत्र के जिप सदस्य नेहा कुमारी के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया।

जिप सदस्य प्रतिनिधि नीरज यादव ने बताया कि अग्नीकांड किसी भी आपदा से बड़ा आपदा होता है। तन में पहने कपड़े के अलावे मनुष्य का सब कुछ जलकर राख हो जाता है ऐसे में सहायता पर ही उस पीड़ित का जीवन आगे बढ़ता है। भवदेवा में आग ने एक दर्जन से अधिक परिवार के आशियाने लील लिया।

ऐसे दुख की घड़ी में हमलोग पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को चावल, दाल, आटा, नमक, तेल सहित अन्य प्रकार के राहत सामग्री दिया गया है। आगे भी किसी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अबिलंव पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है।

इस मौके पर अजीत यादव, मुकेश कुमार, सौरव कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, प्रमोद कुमार, शुभलेश, यदुवंशी लाल, महेंद्र, जयकुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।