आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को किए सार्वजनिक
डेस्क : आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी होने के बाद करंसी बदलने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अब अपने अंतिम पढ़ाव पर आ गया है। दो हजार, पांच सौ, दो सौ, एक सौ, पचास एवं दस रुपये के नोट के बाद मोदी सरकार ने चलन में रहे 20 रुपये के नोट को भी आखिर बदलने का फैसला कर लिया है।
आरबीआई ने अपने वेबसाइट पर शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी साझा कर दिया है। हालांकि इस नोट के आने से वर्तमान समय में जो भी बीस के नोट चलन में है उस पर किसी प्रकार का चलन पर कोई रोक नहीं होगी। 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल रहेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपए का नया नोट जारी करने जा रही है। इसकी डिजाइन तो सार्वजनिक कर दी गई है। 20 रुपए का नए नोट पुराने से काफी अलग है। देखने में भी आकर्षक लग रहा है।
ये भी पढ़ें : खगड़िया: आमने-सामने की टक्कर के बीच जीत-हार का गुणा-भाग शुरू
आइए जानते हैं कि इस आने वाले नए नोट में क्या क्या खास है : नए नोट में शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। नोट का नंबर पुराने वाले से उलट ऊपर बाईं तरफ और नीचे दाईं तरफ है। अशोक का चिह्न दाईं तरफ है। धारक को वचन… हिन्दी और अंग्रेजी में दाएं-बाएं न होकर ऊपर-नीचे है।
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर पर, नए 20 रुपये के नोट का आयाम 63 मिमी x 129 मिमी होगा। नोट में अन्य डिजाइन, ज्यामितीय पैटर्न हैं जो समग्र रंग योजना के साथ संरेखित करते हैं, जो आगे और पीछे दोनों तरफ हैं।
ये भी पढ़ें : मधेपुरा लोकसभा 2019 : तीन यादवों की तिकड़ी में किसके सिर सजेगा M.P का ताज
नोट के सामने साइड में 20 अंकों के साथ-साथ एक रजिस्टर होता है, जिसमें देवनागरी लिपि में लिखा होता है, केंद्र में महात्मा गांधी का चित्र, सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘Bharat’, ‘India’ और ’20’, गारंटी क्लॉज के साथ, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर के हस्ताक्षर और आरबीआई गांधी के चित्र के दाईं ओर प्रतीक है।
चित्र के दाईं ओर हैं, एक अशोक स्तंभ प्रतीक और इलेक्ट्रोटाइप (20) वॉटरमार्क। सबसे पीछे एलोरा गुफाओं, स्वच्छ भारत लोगो के साथ स्लोगन, भाषा पैनल और बाईं ओर नोट की छपाई का वर्ष है। अब तक आरबीआई ने पहले ही नए दस रुपये, पचास रुपये, दौ रुपये, पांच रुपये, दो हजार रुपये के नोट जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें : सहरसा : इस जांबाज दरोगा का वनवास हुआ समाप्त, नवहट्टा थाना का मिला कमान
नोट के फ्रंट साइड पर ऊपर और नीचे की तरफ छोटे से बड़े आकार में बढ़ते हुए संकेत दिए गए हैं। पीछे की तरफ बांई ओर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन है। कुल मिलाकर कह सकते हैं जब भी यह नोट बाजार में आएगा तो आपके हाथों में आने के बाद एक बार जरूर निहारने का मन करेगा।