उत्पाद अधिनियम को कड़ाई से लागू करने के लिए लगातार चुलाई शराब, ताड़ी, जावा किया बरामद

सहरसा / भार्गव भारद्वाज : सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के उत्पाद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवान द्वारा जिले में गुरुवार को की गई छापामारी में कुल 93 शराबी और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही चुलाई शराब, ताड़ी को भी बरामद किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक राज किशोर प्रसाद ने बताया कि राज्य मुख्यालय के अपर सचिव के के पाठक से मिले निर्देश पर सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के उत्पाद विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी की गई थी। गुरुवार को जिले से कई थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई थी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न जगहों पर ब्रेथ एनलाइजर से जांच किए जाने और शराब कारोबारी के घर पर की गई छापामारी में चुलाई शराब सहित अन्य सामान बरामद हुआ। जिनमें 77 लीटर चुलाई शराब, 13 लीटर तारी बरामद किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कुल 93 लोगों पर कार्रवाई हुई है।