घटक दलों की बैठक आयोजित कर एनडीए ने दिखाई एकजुटता

सहरसा : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला परिषद स्थित पूजा बैंकट हॉल में एनडीए गठबंधन के घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गठबंधन के संयोजक सह भाजपा जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने की तथा संचालन सह संयोजक जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने किया।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार तथा बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सतत विकास की अवधारणा को सबको विश्वास में लेकर पूर्ण कर रही है। कोई भी ऐसा कार्य इन दोनों सरकारों के द्वारा नही हुआ है जिससे जनमानस का सर झुक जाए।

मैं आज जिस मुकाम पर हूं वे केवल आप सबों के सहयोग समर्थन और आशीर्वाद के बदौलत हूं। ये मुकाम हमे विरासत से नही प्राप्त हुआ बल्कि आप के सुख दुःख में साथ रहते हुए संघर्ष से मिला है । इसी संघर्ष का परिणाम है कि आप सबों के आशीर्वाद से कई बार सांसद और विधायक का सफर पूर्ण किया हुं। इस बार भी गठबंधन ने मुझ पर भरोसा जताया है तो मैं संकल्पित हूं कि आप सबों के हर समस्या निदान का कारक बनकर आप की सेवा से प्यार और आशीर्वाद मिलता रहे।

उन्होने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को मधेपुरा में नामांकन दाखिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा का विशाल क्षेत्र है। सभी जगह जाना संभव नहीं हो पता है फिर भी हम एक बार अवश्य सभी जगह पर जाकर सभी लोगों से मिलने का अवश्य प्रयास करेंगे। इसके लिए प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा ने कहा एनडीए गठबंधन की जहां जहां सरकारें हैं वहां हर घर की इज्जत आवरू सुरक्षित है। महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा की संघर्ष का दूसरा नाम दिनेश चंद्र यादव है। पूर्व मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि हमलोग इस वार चार सौ के पार होंगे। आगे विकास की रफ्तार ओर बढ़ेगी।

इस अवसर पर प्रो. कुलानन्द झा, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, लोजपा महेंद्र शर्मा, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष रामरतन सादा, शिवेंद्र कुमार उर्फ जिशु सिंह, अब्दुर्रज्जाक, लाजवंती झा, सरिता पासवान,‌ सुरेन्द्र यादव, माधव चौधरी, प्रीतम पटेल, प्रेम लाल सादा, विवेकानन्द, मुकेश जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी राजीव रंजन, चंदन बागची, मदन प्रसाद चौधरी, शिव भूषण सिंह, प्रवक्ता डॉ. लुतफुल्लह, शेर अफ़ग़ान मिर्ज़ा, किशोर सिंह, मनोज यादव, सिद्धार्थ सिंह, महावीर यादव, अनमोल भगत, पंकज कुमार, अमरेन्द्र यादव, संदीप पासवान, गगन कुमार, मुरारी झा, पूजा चौधरी, मो. इमरान, लोकेश कुमार सिंह, रौशन कुमार मण्डल, चंद्रमोहन, दिनेश कुशवाहा, कृषदेव मेहता, गगन कुमार, अशोक चौधरी, प्रो. हरिनारायण यादव, रमेश चन्द्र यादव, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष विनय यादव, अमर यादव, सुशील यादव, कमल नारायण गुप्ता, ललन यादव, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, जवाहर यादव, रेवती रमन सिंह, राज कुमार साह, सुनील सिंह, अरुण सिंह, गणेश गौरव पान कैलाश यादव, कैलाश साह, मोहिउद्दीन राईन, जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर खान, प्रेम सिंह, अर्जुन ठाकुर, बिपिन यादव, बिकेट यादव, पवन यादव, देवेंन्दर देव, दिनेश पासवान, संजीत शर्मा, सीमा गुप्ता, स्मिता सिन्हा, देवकी देवी, बिजली प्रकाश, रेणु झा, प्रो. सीखा सिंह, एवं बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।