एसटीएफ पटना की सूचना पर की गई कार्रवाई, हथियार व मोबाइल बरामद
खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार को हथियार के साथ हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। हथियार तस्कर की पहचान सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के ललन यादव के रूप में की गई। उसके पास से चार देशी कट्टा व एक मोबाइल बरामद किया गया है।
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पटना एसटीएफ की टीम द्वारा हथियार तस्कर के खगड़िया जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन व अन्य शामिल थे।
ये भी पढ़ें : सहरसा के सलखुआ का हथियार तस्कर को मुंगेर में किया गिरफ्तार
छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परमानंदपुर ढ़ाला के पास चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान मानसी की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा। पकड़े गया हथियार तस्कर सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र ललन यादव है। उसके पास से 4 देशी पिस्तौल (कट्टा) एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है।
बरामद अवैध पिस्तौल के संबंध में गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पुलिस ने कांड संख्या 933/22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तस्कर के खिलाफ सहरसा जिले के सलखुआ थाना में पहले ही कांड संख्या 268/20 और 195/21 दर्ज है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सृजन घोटाले में सीबीआई पहुंची सहरसा, छापेमारी से पहले बैंक अधिकारी हुआ फरार; दीवार फांदकर घर के अंदर घुसी टीम