दुध चढ़ाने दुर्गा सप्तमी के दिन मंदिर में उमड़ी है श्रद्धालुओं की भीड़

सहरसा : दुर्गा सप्तमी के शुभ अवसर पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने प्रसिद्ध बाबा कारू खिरहर स्थान में पूजा अर्चना कर जिले राज्य एवं देश की सुख समृद्धि की कामना की।साथ ही वहां के श्रद्धालुओं से मिलकर प्रसाद भी ग्रहण किया।

महिषी प्रखंड के मैना महपुरा स्थित कारू खिरहर को लोक देवता के रूप में दूर दूर तक प्रसिद्धि है।पशुपालक किसानों के आराध्य देव कारू खिरहर है।जिनका मंदिर कोशी नदी के किनारे स्थित है।सांसद ने कहा कि बाबा कारू मां भगवती तथा भगवान शंकर के महान भक्त एवं सिद्ध साधक थे।आज भी पशुपालक द्वारा इनका नाम मात्र स्मरण करने पर पशुओं के सभी प्रकार की गंभीर बीमारी ठीक हो जाता है।

जिस कारण लोगों में इनकी अगाध श्रद्धा है।वैसे तो सालों भर प्रतिदिन किसान अपने मवेशियों का दूध चढाते है। वहीं दुर्गा सप्तमी के दिन मिथिलांचल एवं नेपाल के पशुपालक काफी मात्रा में दूध चढाने आते हैं। जिस कारण यहां दूध की नदी बहती है।साथ ही यहां के प्रसाद के रूप में अमृत तुल्य खीर भी काफी प्रसिद्ध है।

इस मौके पर संसद के साथ पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, प्रवक्ता डॉ मो. लुत्फुल्लाह, अनवार आलम, राज कुमार साह, रेवती रमन सिंह, बिंदु कुमार निराला, घनश्याम चौधरी, अभियंता अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार साह, डब्लू अभिषेक, यशवंत पटेल आदि मौजूद थे।