रूपए के लेन देन में बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : एक तरफ देश मे लोग कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चंद पैसों के लिए अपने सगे ही अपनों के जान के दुश्मन बने हुए हैं बड़ा भाई ने छोटे भाई की गोली मार दिया है। ज़ख्मी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुरा गांव का है जहाँ रुपये के लेनदेन के विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गोली सिर के पास लगी है जिसके बाद आनन फानन में घायल शख्स को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित शख्स का नाम विपिन यादव बताया जाता है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : रुपये के लेन देन में पिता को रॉड से तो पुत्र को पैर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पदमपुरा निवासी दो सगे भाई विपिन यादव और अरविंद यादव के बीच रुपये को लेकर विवाद चल रहा था । इसी क्रम में बड़ा भाई अरविंद यादव अपने सगे छोटे भाई विपिन यादव से रुपये की मांग कर रहा था जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर अरविंद यादव ने विपिन यादव पर गोली चला दी जो विपिन यादव के सिर में जा लगी। घटना के बाद आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया।

बताया जाता है कि पीड़ित विपिन यादव की कुछ माह पूर्व ही शादी हुई थी घटना से पूरा परिवार दहशत में है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए आरोपी बड़े भाई की गिरफ्तारी में छापेमारी में जुट गई है।

ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने Bs4 वाहनों की बिक्री की समय सीमा बढ़ाई, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में नहीं बिकेगी गाड़ी – https://www.amarujala.com/automobiles/auto-news/bs4-vehicles-registration-last-date-extended-supreme-court-fada-siam-coronavirus-covid-19-india-u