• दिल्ली के रहने वाले दो शख्स गिरफ्तार, राजस्थान नं. की गाड़ी पर अरूणाचल प्रदेश निर्मात शराब था लोड

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट – बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है वावजूद अवैध शराब कारोबारी अपने धंधे से बाज नही आ रहे है और इसी कड़ी में मंगलवार को सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। वहीं ट्रक के साथ चल रहे दिल्ली के दो युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है।

शराब जब्ती के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप सहरसा लाया जा है। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहौल पेट्रोल पंप के समीप राजस्थान नंबर की एक ट्रक को जांच किया। पुलिस द्वारा जांच के दौरान देखा गया कि ट्रक के अंदर एक मशीन जैसा खालीनुमा बॉक्स के अंदर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब भड़ी हुई है।

राजस्थान नंबर RJ 11 GA 6270 नंबर की 10 चक्का ट्रक पर 668 कार्टून में बंद 5684 लीटर अंग्रेजी शराब मशीन के भीतर रखा हुआ था। उक्त गाड़ी को जब बिहरा थाना लाया गया और गाड़ी पर लोड मशीन को काटा गया तो मशीन के भीतर 180 ML, 375 ML एवं 750 ML पैकेट के बोतल में बंद विदेशी शराब की बरामद हुआ। जबकि उस ट्रक पर दिल्ली के रहने वाले राजेश कुमार उम्र 25 वर्ष रामकुमार उम्र 24 वर्ष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ट्रक के भीतर बने कंटेनर वाटर फिल्टर में रखा था शराब : जानकारी के अनुसार राजस्थान नंबर वाली उक्त ट्रक के भीतर बने कंटेनर वाटर फिल्टर के भीतर अवैध शराब की खेप को लाया जा था था। प्राप्त जानकारी के अनुसार असम से गाड़ी आ रही थी और अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब उक्त ट्रक में मौजूद था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक गीता सिंह के नाम से है जिन्होंने वर्ष 2012 में ट्रक मॉडल एलपीटी 2518 टाटा मोटर्स से खरीदी थी। गाड़ी का निबंधन राजस्थान के डिस्ट्रिक ट्रांसपोर्ट कार्यालय ढोलपुर से निबंधित हुआ था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अक्सर देर रात शराब की खेप गुजरती है लेकिन पुलिस को सफलता नही मिल पाती थी। हालांकि इस कार्रवाई से शराब कारोबारी में हड़कंप मच गया है। वहीं इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़ाने से पुलिस राहत की सांस लेती नजर आ रही है।