शहर सहित सीमावर्ती इलाकों के लिए बस करना होगा एक फोन कॉल

मधेपुरा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण बिहार में एक बार फिर से 31 जुलाई तक के लिए सरकार ने लॉक डाउन लगा रखा है। ऐसे में लोगों के लिए सबसे बड़ा संकट हरी सब्जी, ताजा फल और दूध का हो गया है।

सांकेतिक चित्र

चुंकि संक्रमण हर ओर फ़ैल रहा है ऐसे में लोग बाहर कम निकलते है। अगर लोग अपने जरूरत की सामान बाजार से लाते भी है तो आसमान छूती भाव से वो परेशान हो जाते है। ऐसे में मधेपुरा के लोगों के लिए BASKETMAN  वरदान साबित होगा। शहर के सभी 26 वार्डों और सीमावर्ती क्षेत्रों में हरी सब्जी,ताजा फल और दूध BASKETMAN लोगों के घर तक पहुंचाएगा वो बिना किसी अतिरिक्त चार्ज लिए बिना।

ये भी पढ़ें : मधेपुरा : मामूली विवाद में अधेड़ की गला मरोड़ मौत के घाट उतारा

BASKETMAN सेवा के प्रबन्धक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में अब लोगों को घर से फल ,सब्जी और दूध के लिए बिल्कुल बाहर नही निकलना पड़ेगा। आमजन BASKETMAN के मोबाइल नंबर 9431261026 पर कॉल या whatsapp कर अपना आर्डर डाल पता बता देंगे जिसके बाद वो सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उनके घर तक पहुँचाया जायेगा।

प्रबन्धक ने कहा है कि बाजार के कीमत से हर दिन यहाँ का कीमत कम होगी और लोगों को बाजार भाव से कम ही यहाँ रूपये देने पड़ेंगे। और सबसे बड़ी बात कि सभी आइटम अपडेट मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : बिहार के अस्पतालों को कोरोना संक्रमण ने आईसीयू में पहुँचायाः ग्राउंड रिपोर्ट https://www.bbc.com/hindi/india-53463534

उन्होंने बताया सभी 26 वार्डों के अलावा मानिकपुर, विधुत रेल इंजन कारखाना, मेडिकल कॉलेज तक लोगों को फल, सब्जी, दूध उनके घर तक आर्डर करने के बाद चंद मिनटों में उनके हाथ पहुँचाया जायेगा। उन्होंने कहा किसी भी तरह से यहाँ का सामान बाजार भाव से सस्ता अच्छा और ताजा होगा।

advt.

उन्होंने कहा कोरोना संकट के दौरान सामानों के पैकेजिंग में पूरी सतर्कता रखी जा रही है जहाँ हर कुछ को सेनेटाइज करने के उपरान्त ही पैक किया जा रहा है। खेत से सब्जी तोड़ते वक्त किसान को पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है जिससे किसी भी तरह के संक्रमण का कोई खतरा नही रह जायेगा।

चलते-चलते ये भी देखें : आंखें खुली हो या हो बंद..!