14 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में हुआ बंद, जीत-हार का गणना शुरू
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : 20 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 विधान परिषद सदस्य पद के लिए सोमवार को तीनों जिले के 34 मतदान केंद्र पर 7789 मतदाता अपने मताधिकार की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 98 फीसद मतदान हुआ। इस मतदान के साथ ही जहां एक महीने से चल रहा चुनावी शोर बंद हो गया, वहीं मैदान में उतरे सभी 14 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद हो गया।
20 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सहरसा- सह- मधेपुरा- सह- सुपौल के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु एनडीए प्रत्याशी नूतन सिंह, राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, लोजपा प्रत्याशी गंगासागर कुमार, माकपा प्रत्याशी नीतू कुमारी, वीआईपी पार्टी प्रत्याशी चंदन कुमार, निर्दलीय अखिता कुमारी, अनिल कुमार सिंह, अरविद कुमार शर्मा, बलराम मंडल, मुरलीधर प्रसाद, रामाशंकर सिंह, शंभू शरण, शैलेंद्र शेखर व सोनी कुमारी मैदान में हैं।
विधान परिषद चुनाव के लिए कुल 34 मतदान केंद्रों पर 64 मतपेटी का प्रयोग किया गया। सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले के 475 पंचायतों के 3674 पुरूष और 4115 महिला मतदाता में 98 फीसद ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें सबसे अधिक सुपौल सदर प्रखंड में 477 और सबसे कम गम्हरिया पंचायत में 116 मतदाता हैं। सहरसा जिले के दस मतदान केंद्र पर 2318 मतदाता के मतदान की व्यवस्था की गई थी। इसमें 21 जिप सदस्य, 190 पंचायत समिति सदस्य, 141 मुखिया 1921 ग्राम पंचायत सदस्य, 40 नगर परिषद के वार्ड पार्षद और पांच पदेन सदस्य शामिल हैं।
मधेपुरा जिले के कुल 2541 मतदाता में में 23 जिप सदस्य, 213 पंचायत समिति सदस्य, 160 मुखिया, 2099 ग्राम पंचायत सदस्य, 26 नगर परिषद सदस्य, 15 नगर पंचायत सदस्य व पांच पदेन सदस्य शामिल हैं। सुपौल जिले के 2929 मतदाताओं में 25 जिप सदस्य, 244 पंचायत समिति सदस्य, 174 ग्राम पंचायत मुूखिया, 2427 ग्राम पंचायत सदस्य, 28 नगर परिषद सदस्य, 25 नगर पंचायत सदस्य और पदेन सदस्य शामिल हैं।
दो फीसद मतदाताओं में कुछ की मृत्यु हो गई, तो कुछ विभिन्न कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सके, परंतु 98 फीसद मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधि के चुनाव के लिए चिलचिलाती धूप में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए, आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने, एवं स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया। नियंत्रण कक्ष में हालांकि अधिकारी व कर्मी दिनभर तैनात रहे, परंतु कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिग की जाती रहीं, नियंत्रण कक्ष में तैनात वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल,उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहेल अहमद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी अमित कुमार, आईटी मैनेजर लखेंद्र महतो और नेटवर्क अभियंता नवीन कुमार कार्यरत रहेंगे नियंत्रण कक्ष से बूथों का जायजा लेते रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच कोशी स्नातक चुनाव सम्पन्न