देसी कट्टा, जिंदा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद, सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी

सहरसा/भार्गव भारद्वाज : सहरसा-मधेपुरा जिले के सीमावर्ती इलाके में रविवार की देर रात सहरसा पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इन गिरफ्तार बदमाश में डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा जारी मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल अपराधी भी शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से हथियार व कारतूस सहित मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी चारों अपराधी मिलकर हरवे-हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अपराध की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही सभी को गिरफ्तार कर लिया।
सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि बसनही पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कई अपराधी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके के रघुनाथपुर और खाड़ा-बुधमा के बीच सुनसान जगह पर किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें : सहरसा में अपराध की योजना बना छह बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, बुधमा कैम्प प्रभारी राम प्रबोध पासवान व अन्य पुलिस बल जैसे ही उक्त स्थल समीप पहुंची कि इन अपराधियों की नजर पुलिस पर पड़ी तो सभी भागने लगे। जिस दौरान पुलिस बल द्वारा खदेड़कर चार अपराधी को धड़ दबोचा गया। जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

पुछताछ व तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से लोडेड एक-एक देशी कट्टा, आठ जिन्दा कारतूस कारतूस, छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे द्वारा जारी मोस्ट वांटेड की सूची में भानू मंडल का नाम भी शामिल जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे रोहित सिंह, नीरज मंडल व नागो मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

2 जून 2022 को होगा भव्य उद्घाटन, आप सादर आमंत्रित हैं।

ये भी पढ़ें : दियारा में पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को हथियार व गोली के साथ किया गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार भानू मंडल के खिलाफ बसनही थाना में चार अपराधिक मामले दर्ज हैं। रोहित सिंह के खिलाफ आलमनगर थाना में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। नीरज मंडल के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है। जबकि नागो मंडल के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, दो बदमाश गिरफ्तार

वहीं सोनवर्षा राज कांड संख्या थाना पुलिस द्वारा 76/22 के अभियुक्त खगड़िया बेलदौर थाना क्षेत्र निवासी हिटलर यादव को गिरफ्तार किया गया। हथियार के साथ गिरफ्तार हिटलर का भी आपराधिक इतिहास है। पुलिस आवश्यक पुछताछ उपरांत अग्रतर कार्रवाई कर रही है। सहरसा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : अजमेर दरगाह को लेकर नक्शा दिखाते हुए नया दावा:संगठन के अध्यक्ष ने कहा- यहां शिव मंदिर था