9 करोड़ 53 लाख 21 हजार की लागत से 8.12 किलोमीटर बनेगी सड़क

डेस्क सहरसा : मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव ने सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9 करोड़ 53 लाख 21 हजार 9 सौ रुपये की लागत से बनने वाली 8.12 किमी एमआरएल 14 अतलखा से भौरा भाया झिटकीया घाट जाने वाली सड़क निर्माण का शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में विकास कार्य हमारी प्राथमिकता रही है। चाहे रेलवे हो या सड़क सभी जगहों पर लोगों के सुविधा के लिए कार्य किया जा रहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सहयोग से एनएच का निर्माण कार्य चल रहा है । उसमे तेजी लाकर ससमय कार्यअवधि पर पूर्ण किये जाने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें : सांसद दिनेशचंद्र यादव ने मनरेगा योजना से बनीं एक दर्जन सड़कों का किया उद्घाटन

इस बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने भी अधिकारियों एवं एजेन्सी को निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। सांसद ने कहा कि हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित रहता हूं। क्षेत्र में चौमूखी विकास हुआ है। पहले कि तुलना में गांव – गांव, टोले मुहल्ले तक सड़क बन गई है। आज जो सड़क का शिलान्यास किया गया उसके बन जानें से आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओ ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, रतन कुमार सिंह अमर यादव, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय यादव, संवेदक जवाहर यादव, राजेंद्र कुमार उर्फ डब्लू, डॉ. लुतफुल्लह, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू, नीरज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें : हिमांशु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक बदमाश गिरफ्तार…!