डीएम व एसपी मौके पर पहुंच मामले की जांच किया शुरू, प्रथमदृष्टया रूपए लेनदेन में हत्या की आशंका
खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण प्रथमदृष्टया पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। मृतक मानसी थाना क्षेत्र के सरसवा पंचायत अंतर्गत धमारा गांव निवासी स्व सचितानंद साह का 23 वर्षीय पुत्र रूपदेव कुमार साह बताया जा रहा है। उन्हें गर्दन में एक गोली मारी।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि युवक का दो दिन बाद द्वीरामगन होना था। युवक भाई में अकेला था। घर का चिराग समय से पहले बुझ गया है। मृतक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हत्या का आरोप गांव के ही दो युवकों पर लगा है।
घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई गांव में ही किराना दुकान चलाकर अपना भरण-पोषण करता था। बताया जाता है कि मृत युवक का पैसा गांव के ही युवक श्रवण यादव का बेटा इंदल कुमार के यहां बकाया था। बुधवार को युवक जब उसकी दुकान पर आया तो दुकानदार रूपदेव में उनसे पैसा मांगा। कहा जा रहा है कि इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके बाद उसे गोली मार दी गई। गोली मारने के बाद घटनास्थल से आरोपित फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों द्वारा शव को घर पर लाया गया। घटना के बाद मानसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। मामले की गंभीरता से लेते हुए डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी अमितेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। इधर एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया पैसे के लेनदेन में हत्या की बात सामने आ रही है। वैसे पंचायत चुनाव को लेकर भी मामले की जांच की जाएगी। जल्द ही घटना में दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।