बसनही थाना क्षेत्र की घटना, मृतक शिक्षक पूर्णिया के बायसी प्रखंड थे पदस्थापित

सहरसा : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी बदमाश हत्या जैसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को सहरसा जिले में बसनही थाना क्षेत्र के बड़सम गांव के बहियार में मवेशी चारा लाने गए एक दिव्यांग शिक्षक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि हत्या क्यों हुई और किसने की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़सम गांव निवासी गिरीश कुमार (45) शुक्रवार दोपहर अपने मवेशी का चारा लाने बहियार गये थे। चारा लेकर घर लौटने के दौरान बदमाशों ने उसे सीने में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल पर मिले घास के दो बोझा से आशंका जताई जा रही है कि साथ वाले व्यक्ति ने ही हत्या की होगी। गिरीश पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित थे।

ये भी पढ़ें : सहरसा में खगड़िया के बेलदौर निवासी मजदूर ठेकेदार की चाकू गोदकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। पत्नी नीतू देवी पति के शव पर दहाड़ मार रोती बिलखती रही, पत्नी की करूण क्रुदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया। हत्या की सूचना मिलने पर बसनही थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है। पुलिस तफ्तीश के बाद मामले का पता चल पाएगा।

चलते चलते ये भी पढ़ें : चार मई तक बिहार में आंधी-पानी के आसार, 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, कई हिस्सों में होगी बारिश – https://www.livehindustan.com/bihar/story-weather-update-of-bihar-possibility-of-storm-and-rain-meteorological-dept-issue-yellow-alert-for-23-distric