04 पिस्टल, 199 गोली सहित अन्य समान बरामद, बंगाल से आया था हथियार खरीदने
KHAGARIA : नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड के निकट से एसटीएफ, टाउन व मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा मंगलवार की शाम की गई संयुक्त कार्रवाई में अंतराज्यीय हथियार तस्कर को अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जाता है कि हथियार तस्कर अवैध हथियारों के जखीरा का डिलवरी लेने के लिए खगड़िया आया था। इसी दौरान पूर्व से सादे लिवास में तैनात पुलिस बल के जवानों ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
SP अमितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि अंतराज्यीय तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के गोपालनगर कालीचक के जहांगीर आलम के बेटे अबू सलीम, बलुआही वार्डसंख्या 24 के आनंदी यादव के बेटे पिन्टू यादव व विनोद यादव के बेटे रौशन कुमार साह को गिरफ्तार किया गया।इनके पास से चार पिस्टल 7.56 बोर का 199 गोली, चार मोबाइल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन, 1880 रूपए नकदी एक YAMAHA बाइक जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : दो दर्जन कांडों का वांछित रोहित झा हथियार व शराब के साथ हुआ गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के अपराधिक इतिहास को खंगला जा रहा है। वहीं कार्रवाई में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। छापेमारी के दौरान STF के जवान के अतिरिक्त नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर थाना के एसआई पवन कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान तैनात थे।
पुलिस देखकर भागने का कोशिश किया तस्कर : बताया जाता हैकि अवैध हथियार तस्करों को जैसे ही एहसास हुआ कि वे लोग पुलिस से चारों तरफ से घिर चुके हैं। वैसे ही वे लोग भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस के मजबूत घेराबंदी के आगे उनलोगों की एक न चल सकी।
WEST BANGAL भेजा जा रहा था हथियार : सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि अवैध हथियार का जखीरा खगड़िया से पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। पश्चिम बंगाल के अंतर्राज्यीय तस्कर अब सलीम खगड़िया से अवैध हथियार खरीदने के लिए आया था। दोनों ओर से डील पूरी हो गईथी। जैसे ही हथियार की आपूर्तिकी गई। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।
SDPO ने किया पूछताछ : पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार हथियार तस्कर से सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने गहन पूछताछ भी की।जिससे यह स्पष्ट हो सके कि वे लोग कहां से आए और कहां हथियार की डिलवरी देने जा रहे थे। इस गिरोह के मूुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है। जिससे जल्द से मुख्य सरगना की गिरफ्तारी हो सके।
परमानंदपुर के निकट भी पकड़ाया था तस्कर : बीते नौ जनवरी को मुफ्फसिल पुलिस ने पांच पिस्तौल के साथ मुंगेर जिला के मुबारकपुर के तस्कर मो जमशेर को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जाता है कि वह KOSI के इलाके में हथियार की डिलवरी देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पूर्व से सूचना के आधार पर तैनत पुलिस बल के जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
मिनी गन फैक्ट्री का भी हो चुका है उद्भेदन : पिछले कुछ दिनों में KHAGARIA पुलिस द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है। बीते अगस्त माह में रहीमपुर एनएच 31 के निकटएक किराए के घर में अवैध हथियार बना रहे कारोगरों व मास्टर माइंड को पुलिस ने 24 पीस अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में लगभग आधे दर्जन लोग गिरफ्तार हुए थे।
ये भी पढ़ें : सहरसा : मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन, कार्रबाइन सहित भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद
वहीं बीते DECEMBER माह के अंतिम सप्ताह में दियारा इलाके से सिपाही यादव के घर से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कयिा गया था। उस समय भी अर्द्धनिर्मित हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। हालांकि छापेमारी के दौरान सिपाही यादव भागने में सफल रहा था लेकिन एक माह पूर्व ही पुलिस दबिश के कारण वह कोर्ट में सरेंडर किया। इनपुट दैनिक हिंदुस्तान।
YOU MAY ALSO LIKE : Meeting with khaps, central intervention — how BJP plans to defuse Jat dissent over farm laws https://theprint.in/politics/meeting-with-khaps-central-intervention-how-bjp-plans-to-defuse-jat-dissent-over-farm-laws/597556/