मृतक व्यवसायी मधेपुरा के प्रसिद्ध लखनऊ स्वीट्स के थे मालिक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : मधेपुरा के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी रामानंद साह का निधन हो गया है.वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे एवं उनका इलाज पटना में किया जा रहा था। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र सहित तीन पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। उनके निधन पर व्यवसायियों में शोक की लहर व्याप्त है।
वहीं निधन पर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रामानंद साह के असमय मौत से हम सभी मर्माहत है।उन्होंने कहा कि समाज सेवा में उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व विधायक अरुण कुमार ने कहा कि रामानंद साह एक कुशल व्यवसायी के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहे थें। पूर्व उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि उनके मौत से हम सभी ने एक अभिभावक को खो दिया है।
वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन साह ने कहा कि हर दिल अजीज एवं जिंदादिल इंसान थे। उनकेे निधन से दुखी है। उनके निधन पर सीताराम गुप्ता, जदयू नेता विपिन गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, प्रह्लाद गुप्ता, सुमित गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता, सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की, भाजपा नेता संजीव कुमार भगत, चंद्र मुकेश, संतोष मोदी, आदेश कुमार, अमित कुमार, अरबिंद गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार के शराबबंदी कानून में होगा बदलाव, विधि विभाग की मिली मंजूरी, जानें नीतीश सरकार की तैयारीhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/bihar-liquor-ban-law-amendment-bihar-law-department-approved-changes-in-sharab-bandi-in-bihar-news-nitish-kumar-gov-working-for-change-the-sarab-bandi-kanoon-skt