प्रबंधक की हत्या एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई

कुमारखंड (मधेपुरा) मनोज कुमार : बिहार में अपराध चरम पर है आम आदमी हो या सरकारी कर्मी कोई भी व्यक्ति यहां तक कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। अपराधी बेलगाम हो हैं। बिहार में आम लोगों की जान असुरक्षित है और सरकार को सत्ता और कुर्सी के चक्कर में वर्चुअल रैली में लीन है। उन्हें हत्या बलात्कार, फिरौती, बाढ़, बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है।

उक्त बातें व्यवहार न्यायालय मधेपुरा के लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी के प्रबंधक पुत्र अजंत चौधरी के हत्या के उपरांत घर सांत्वना देने के पहुंचने के दौरान जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही।

ये भी पढ़ें : जाप सुप्रीमों पप्पू यादव मिले शहीद कुंदन के परिजनों से दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा

उन्होंने बिहार को रेपिष्ट और मर्डररों एवं माफियाओं का बिहार कहा । उन्होंने ने कहा कि कल 07 लोगों की हत्या और दो लड़कियों का अपहरण हो गया है। आज बिहार बलात्कारियों और हत्यारों का शरण स्थली बना हुआ हैं आम लोग सहमे हुए है लोगों की जान असुरक्षित है, परिजन घर पहुँचने तक अपनों के लिए खैर मानते है और सरकार सत्ता और कुर्सी के लिए वर्चुअल रैली में लगी हुयी है।

ब्रजेश की बात

मौके पर कहा नितीश कुमार के सत्ता में सबसे अधिक दलितों का अपमान हुआ है। उन्होंने किसी भी दलित नेता को अपमानित करना नहीं छोड़ा। आज राज्य के अस्थि बद से बदत्तर है। बिहार को रेपिष्ट और हत्यारों का बिहार कहा जाय तो कोई बुराई नहीं है। पटना समेट हाजीपुर और मुजफ्फरपुर हत्या और बलात्कार का जोन बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : एनडीए सांसद के आंगन में मोदी विरोधी अनिश्चितकालीन धरने में जमकर गरजे पप्पू यादव

जब राज्य के यह सभी जिले सुरक्षा नहीं है तो और जिले का किया होगा। उन्होंने कहा प्रबंधक अजन्त चौधरी की भी हत्या प्री प्लानिंग के तरीके से की गई है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़े है, अजन्त चौधरी को इन्साफ मिलेगा। अब लोक अभियोजक चौधरी समेत उनकी मां एवं भाई समेत परिजनों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा आगामी चुनाव में मेरे मदद वाली सरकार बनती है तो तीन महीने के अन्दर अपराधियों का खात्मा कर दूंगा।

इस मौके पर पूर्व मुखिया हांजी तालिब हुसैन, बार एसोसियेशन के सचिव वरीय अधिवक्ता जवाहर झा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक झा, युवा शक्ति अध्यक्ष राहुल कुमार, जाप नेता मुकेश यादव, विकास कुमार झा, पवन मिश्र, धर्मेंद्र यादव, ललन चौधरी, अनिल चौधरी, मीहिर कुमार झा, निर्मल कुमार, संजीव झा, ललित कुमार, मो.मुर्तुजा, भोला खान, पिंटू यादव, जाप छात्र परिषद अध्यक्ष रणधीर कुमार, जाप विधायक प्रत्याशी अनिल कुमार बंधु, अखिलेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते-चलते ये भी देखें : चोकोलेट…!