बसनही थाने में पदस्थापित एएसआई का हुआ था वीडियो वायरल, एसपी की बड़ी कार्रवाई
सहरसा से V & N की रिपोर्ट : बिहार में शराबबंदी जी का जंजाल बन गया है। कहीं थानेदार पकड़े जा रहे हैं तो कहीं नेता जी। अब बिहार के सहरसा में एक दारोगा शराब की गिरफ्त में आ गए हैं। ताज़ा मामला सहरसा के बसनही थाने का सामने आया है।
इस थाने में पदस्थापित एएसआई अशाेक राम शराब पीकर झूम रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो गया। मामले को सहरसा के एसपी ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है। बता दें कि पिछले सप्ताह बिहार के नवादा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब थाने का मुंशी शराब के नशे में झूम रहा था। बाद में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। इतना ही नहीं, आज ही दरभंगा में शराब के नशे में राजद नेता समेत तीन लोग पकड़े गए हैं।
ये भी पढ़ें : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का विरोध करना इस युवक को पड़ा महंगा
ताजा घटनाक्रम के संबंध में बताया जाता है कि सहरसा जिले के बसनही थाने में एएसआई अशोक राम शराब के नशे में झूम रहा था। शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते जमकर पैग मारा था। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिर क्या था, इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम से जिले के एसपी को मिली। उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए नशे में झूमने वाले एएसआई अशोक राम को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं, उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। सूत्रों की मानें तो अशोक राम की गिरफ्तारी तय है। वे कभी गिरफ्तार हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : शराबबंदी कानून: पटना हाईकोर्ट की सख्ती, कहा-बहुत हो गया, अब कोर्ट नहीं करेगा बर्दाश्त https://m.jagran.com/lite/bihar/patna-city-patna-high-court-strict-on-liquor-ban-law-2-lakh-pending-cases-says-it-is-too-much-19779317.html
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच कराई गई, जिसके बाद एएसआई पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सप्ताह में मामले का अनुसंधान पूरा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि करीब दो दिन पूर्व थाना के सिरिस्ता में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एएसआइ एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे थाने में बैठकर शराब पार्टी चल रही है।
YOU MAY ALSO LIKE : Why long drives in automatic cars may be dangerous for you –https://timesofindia.indiatimes.com/life-style/health-fitness/health-news/why-long-drives-in-automatic-cars-may-be-dangerous-for-you/articleshow/72182040.c