दस दिन में तीन घटना ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाया बड़ा सवाल


बैंक से रूपए निकाल कपड़ा दुकान गया खरीददारी करने इस बीच घटना को दिया अंजाम


पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित मुख्य बाजार में अवस्थित हमसफर रेडीमेड के सामने बैंक से रूपए निकालकर खरीदारी करने बाजार आए एक युवक के बाईक की डिक्की में रखा चालीस हजार रुपये पर उचक्कों ने हाथ साफ कर आराम से चलते बना।

हालांकि बगल के लाईफ स्टाइल नामक एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल मामले की छानबीन शुरू कर दिया। 

पीड़ित लड़का

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर एक बजे के करीब सलखुआ प्रखंड के उटेसरा निवासी वकील कुमार सिमरी बख्तियारपुर के भारतीय स्टेट बैंक सिमरी बख्तियारपुर शाखा से उसके मां के द्वारा निकाले गए चालीस हजार रुपया डिक्की में रख मां के साथ मुख्य बाजार स्थित हमसफर रेडीमेड दुकान पर पहुंचे। मोटर साइकिल को बाहर लगा पीड़ित जैसे ही दुकान के अंदर गए पहले से घात लगाए उच्चको ने डिक्की में रखे रुपयों पर साफ कर लिया। 

पीड़ित वकील कुमार ने बताया कि डिक्की में रूपए के अलावे बैंक के पासबुक सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। वहीं इस घटना ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं दस दिन में तीन घटित घटना ने पुलिस गस्ती पर लोगों ने सवाल उठा दिया है। वहीं सुचना के बाद दो घंटे लेट से पुलिस एक्शन पर नाराजगी जाहिर की। यहां बताते चलें कि तीन गत दिन पहले हरेवा वाले के मिठाई दुकान के सामने से ऐसी ही एक घटना घट चुकी है। वहीं मुख्य बाजार के स्टेशन चौक पर एक नास्ते की दुकान में भी नास्ता कर रही महिला के झोला लेकर फरार हो गया था।

संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रनवीर कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल मामले की छानबीन शुरू कर दिया है जल्द उच्चके की पहचान कर गिरफ्तार कर लेगी।