शिक्षक राष्ट्र निर्माता, शिक्षक होना गर्व की बात : निदेशक दीपक कुमार
सहरसा : जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत मनोरी चौक स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बड़े धूमधाम से पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती केक काटकर व उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया। राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर बच्चों ने आंख पर पट्टी बांध मटका फोड़ा व बिंदिया चिपका मनोरंजन किया।
वहीं सभी वर्गों में उसके क्लास टीचर बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।
इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक कुमार ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं और शिक्षक होना गर्व की बात होती है। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। जब बच्चे जन्म लेते हैं तो उसका पहला मां-बाप शिक्षक होते हैं। आगे जीवन भर कोई ना कोई गुरु की भूमिका निभाते हैं।
इस मौके पर शियक मनोज मंडल, राहुल कुमार, गौतम कुमार, चमन कुमार, मो. गुलफाम, मो. इमरान, निरेन सुब्बा, रीत, उषा, नजराना, अनीषा, रेशमी, अदिति, सिमरन अमरेश, चेतना, स्वीटी, प्रधानाध्यापक अंगेश आनंद सहित मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर की ओर से स्थानीय कलमकारों को सम्मानित किया गया।