सोनवर्षाराज में डॉ लाल पैथोलेब सह निदान डायग्नोस्टिक सेंटर का मंत्री ने किया उद्घाटन

सोनवर्षा राज : अगर मनुष्य के बिमारी का सही पता चल जाता है तो डॉक्टरों को इलाज में मसक्कत नहीं करनी पड़ती है और यही इलाज संभव हो पाया है इसके लिए विभिन्न प्रकार के होने वाले जांच की गुणवत्ता महत्वपूर्ण होता है। अब सोनवर्षा राज सहित आसपास के लोगों को गुणवत्तापूर्ण जांच हो पाएगा।

उक्त बातें शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित निदान डायग्नोस्टिक सेंटर सह डॉ लाल पैथोलेब कलेक्शन सेंटर का फीता काट उद्घाटन उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। किसी भी बिमारी का पता लगाने के लिए जांच जरूरी होता है।

मंत्री ने कहा कि आज सोनवर्षा राज में ललन कुमार ने डॉ लाल पैथोलेब जैसे नामी जांच कंपनी का कलेक्शन सेंटर खोला है यह बहुत बधाई के पात्र हैं। अब यहां के लोग किसी भी प्रकार के जांच के लिए सहरसा या पटना का चक्कर नहीं लगाएंगे। यह सुविधा यहीं मिल जाएगी जो अच्छी बात है।

मौके पर मौजूद कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि ललन जी पहले से ही निदान डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कर लोगों सेवा कर रहे हैं। अब डा. लाल जैसे कंपनी का कलेक्शन सेंटर हो गया है अब और अच्छा जांच होगा।

वहीं मौके पर मौजूद जदयू के वरिष्ठ नेता रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि ललन हमेशा लगनशील रहा है। इसके जांच घर की गुणवत्ता पहले ही काफी नामी रहा है। आज उन्होंने इसमें एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। अब किसी भी प्रकार कि जांच यहां से हो पाएगा।

वहीं इस मौके पर प्रोपराइटर ललन कुमार ने बताया कि हम वर्षों से सोनवर्षा राज में विभिन्न प्रकार के जांच अपने पैथोलेब के माध्यम से करते आए हैं। निदान डायग्नोस्टिक सेंटर आज गुणवत्ता के मामले में एक नाम बन गया है। अब डॉ. लाल पैथोलेब का कलेक्शन सेंटर खुल गया है। जो भी जांच होनी होगी वह यहां से संभव हो पाएगा। इस लैब की जांच रिपोर्ट को देश के हर हिस्से में साख है।

इससे पूर्व अतिथियों को संचालक ललन कुमार ने पॉग-चादर व फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अजय सिंह, डॉ. रजनीश रंजन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शशीभूषण, सोनवर्षाराज पीएचसी प्रभारी डॉ. लक्ष्मण, बनमा ईटहरी पीएचसी प्रभारी डॉ. संतोष कुमार संत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, श्याम बिहारी केडिया, राजीव कुमार सिंह मुन्ना, पुर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, बीस सुत्री सदस्य संजय विश्वास, पप्पु झा, रंजीत झा, हरदेव मुखिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।