पैतृक आवास सौरबाजार के भवटिया गांव हुआ अंतिम संस्कार,कई गणमान्य रहें मौजूद
सहरसा : संपादक की कलम से – सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिले के दैनिक सन्मार्ग के जिला प्रभारी जाने-माने पत्रकार सौर बाजार प्रखंड के भवटिया गांव निवासी गंगेश झा का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। शनिवार दोपहर पैतृक गांव भवटिया में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शनिवार को उनके पुत्र अमित कुमार ने उन्हें मुख्याग्नि दी। इस मौके पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, पत्रकार रंजीत सिंह, राजीव झा, कन्हैया कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : सेवानिवृत्त प्राचार्य सह ज्योतिषी विद्यापति झा का निधन
यहां बताते चलें कि शुक्रवार नौ बजे के करीब दिल का दौरा पड़ने से गंगेश झा का निधन हो गया। स्व.झा सहरसा जिले के भवटिया गांव का करने वाले थे। पत्रकारिता जीवन में उन्होंने दैनिक हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण सहित एक दर्जन अखबारों को अपनी सेवा दे चुके थे।
ये भी पढ़ें : नहीं रहे जुझारू आरटीआई कार्यकर्ता सह सेवानिवृत्त शिक्षक मो अमानुल्लाह,निधन
वर्तमान समय में वे दैनिक सन्मार्ग व दैनिक सोनभद्र एक्सप्रेस के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा के प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहे थे। दर्जनों पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में मार्ग दर्शन देकर आगे बढ़ाने वाले गंगेश झा एक जीवंत पत्रकार थे।
उनके निधन की खबर पर शुक्रवार रात से ही कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए। हालांकि फ्रंट लाइन पत्रकारिता के दौर के समय कुछ चाटुकार की वजह से उन्होंने सेकेण्ड लाइन की पत्रकारिता को चुन युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देकर इस जगत में आगे बढ़ाने का काम किए।
ये भी पढ़ें : नवंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की लिस्ट देख निपटा लें काम https://m.aajtak.in/business/gallery/bank-holidays-in-november-2019-chhath-puja-and-guru-nanak-jayanti-atam-41133-2019-11-02-1
मैं खुद 2004 में जब पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण से किया तो गंगेश सर के मार्गदर्शन में लेखनी शैली को जाना। हमेशा कुछ ना कुछ सीख देने वाले गुरूजी के भांति मार्गदर्शन देते रहे। चार-पांच साल पहले सहरसा में संजय सोनी सर के साथ दैनिक सोनभद्र एक्सप्रेस को कोशी में पहचान दिलाने की जिम्मेदारी गंगेश सर को मिली।
YOU MAY ALSO LIKE : BJP threatening us as Mughals did: Shiv Sena slams ally over call for President’s rule in Maharashtra https://www.indiatoday.in/india/story/bjp-mughals-shiv-sena-maharashtra-government-formation-1614985-2019-11-02
एस के राजीव सर, संजय सोनी, सहित लोगों ने सोनभद्र को छोड़ आगे बढ़ गए लेकिन गंगेश झा अंतिम जीवन तक डटे रहे। इस बीच दैनिक सन्मार्ग को तीनों जिलों में मार्गदर्शन देने का काम आजीवन करते रहें। आज उनके निधन पर “ब्रजेश की बात” की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित।