बापू सेवा आश्रम सह बलवाहाट ओपी जमीन विवाद प्रकरण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बहुचर्चित बापू सेवा आश्रम सह बलवाहाट ओपी जमीन विवाद प्रकरण पर खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
उन्होनें अपने व्यक्त प्रतिक्रिया में कहा है कि चुकिं आमजन मानस वर्षो से बलवाहाट स्थित उक्त जमीन के संबंध में ये जानता है कि वह बापू सेवा आश्रम की जमीन है,हो सकता है कि वह जमीन कागजी तौर पर कुछ और हो लेकिन व्यवहारिक तौर पर सब को ये जानकारी है इसलिये इस प्रकार के जमीन को किसी भी व्यक्ति के लिये खरीदना या फिर बेचना गलत हैं।
उन्होनें ने कहा कि चुकिं वे संसद सत्र की वजह से इस संबंध में ज्यादा जानकारी नही ले पाये है। क्षेत्र के आमजनों व विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है। जल्द इस ओर गंभीरता से पहल किया जायेगा।