सिमरी में 35,नप में 5,सलखुआ 1 एवं बनमा-ईटहरी में 22 डीलरो की है रिक्ती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के द्वारा सहरसा जिला मुख्यालय सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन करने के अंतिम दिन दिनभर अनुमंडल मुख्यालय में आवेदन जमा करने वाले अभ्यार्थीयों की भीड़ जमा रही ।
सिमरी बख्तियारपुर में 35,नगर पंचायत में 5,सलखुआ 1 एवं बनमा-ईटहरी में 22 पदों पर डीलरो की रिक्ती है इन सभी स्थानों से इक्छुक व्यक्ति आवेदन कर रहें हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तक निर्धारित थी।
सहरसा सदर में कुल रिक्तियों की संख्या 224 है।वही सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में 59 पद जन वितरण प्रणाली के दुकानों की रिक्त हैं।रिक्त पदों के लिए आवेदन बीते 8 जनवरी से लिए जा रहे थे।