नये निर्मित अनुमंडल भवन में प्रवेश के साथ नये प्रखंड भवन का होगा शिलान्यास
अनुमंडलका कार्यालय को 25 साल बाद 10 फरवरी को अपना भवन नसीब होगा। वहीं 6 करोड़ 3 लाख रुपए की लागत से बहुमंजिला एएनएम स्कूल भवन एवं 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बहुमंजिला प्रखंड अंचल कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यालय भवन कार्य शुभारंभ आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव करेंगे। शुभारंभ मौके पर मंत्री एक सभा को भी संबोधित करेंगे। अनुमंडल के नए भवन में कार्यालय के सामानों को शिफ्ट करने का काम जोर शोर से चल रहा है।
उल्लेखनी यहै कि अनुमंडल कार्यालय को अपना भवन हो इसकी मांग लोग वर्षों से उठा रहे थे। 22 सितंबर 1992 को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल की स्थापना हुई। पहले अनुमंडल कार्यालय प्रखंड के गोदाम में चलाया जाने लगा। सेवा यात्रा के दौरान मंत्री दिनेश चंद्र यादव की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय का अपना भवन निर्माण करने की घोषणा की थी। हालांकि घोषणा के काफी लंबे अंतराल के बाद अनुमंडल कार्यालय को अपना भवन नसीब होने वाला है। भवन बड़ा होने पर एक ही जगह सारे कार्यालय होने से लोगों को काम की सुविधा मिलेगी।