खेत जोतने जाने के दौरान कच्ची सड़क से गड्ढे में पलट गई ट्रैक्टर
सहरसा/भार्गव – सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मनौरी बहियार में खेत की जुताई के लिए जाने के क्रम में मनोरी हरिखंड सड़क मार्ग में भरना बहियार के पास ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार नाना व नाती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत सोनवर्षा राज के मनोरी गांव के कैलाश यादव अपने पिता रघु यादव व भांजा लगमा पंचायत के डुमरा गांव के विलास यादव के पुत्र मन्नू कुमार के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जोतने बहियार जा रहे थे। भरना बहियार के समीप पहुंचते ही कीचड़ भरे कच्चे रास्ते पर फिसलने से ट्रेक्टर सड़क किनारे गड्ढे़ में पलट गयी।
ये भी पढ़ें : ट्रैक्टर लदी जीरा गिट्टी में छुपा कर रखा 1650 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
जिसमें ट्रैक्टर के नीचे दबने से रघु यादव व मन्नू यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार कैलाश यादव को हल्की चोटें आयी। ट्रैक्टर पलटने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर शव को बाहर निकाला गया। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। कैलाश यादव के आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव का पोस्टमार्टम नही कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : अनियंत्रित मिट्टी लदा ट्रेक्टर की ठोकर से मासूम की दर्दनाक मौत
घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को सीधा कर शव बाहर निकाले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर नही पहुंच सकी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बड़े लोग शराब पीकर सो जाते हैं और प्रतिष्ठित कहे जाते हैं…जीतनराम मांझी ने शराबबंदी पर उठाए सवाल