सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित माली पेट्रोल पंप के समीप की घटना
- मृतक ड्राइवर नालंदा का निवासी, जमुई से बालू लेकर आ रहा था सहरसा
सहरसा/भार्गव भारद्वाज : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सोनवर्षाराज-महेशखूंट सड़क मार्ग के माली पेट्रोल पंप के समीप देर रात बालू लदे ट्रक ड्राइवर के साथ लूटपाट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने चालक को गोली मार हत्या कर दिया है। मृतक ड्राइवर नालंदा जिले के नूरसराय सैदी का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब ट्रक ड्राइवर आधी रात को जमुई से बालू लेकर सहरसा की ओर आ रहा था देर रात माली चौक के समीप सोनवर्षा राज सीमा क्षेत्र के अन्तर्गत मैना पुला व पंप के करीब सड़क किनारे ट्रक खड़ी कर सोया हुआ था। सोनवर्षा राज थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा में दिनदहाड़े लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोलीमार कर दिया हत्या
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात के करीब ट्रक ड्राइवर नीतीश कुमार (32 वर्ष) पिता तिरथ प्रसाद, जमुई से बालू लद कर सहरसा बेचने के लिए आ रहा था देर रात होने के बाद ड्राइवर ने ट्रक खगड़िया-सहरसा सीमा पर स्थित माली पेट्रोल पंप व मैना पुल के आसपास सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर सो गया।
जानकार बताते हैं कि करीब बारह बजे के आसपास आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैस बदमाश आए और ट्रक में चढ़ कर लूटपाट करने गले इसी दौरान ड्राइवर को गोली मार दिया जिसकी वजह से ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने चाकू मार राहगीर को जख्मी कर बाइक व नगदी लूटा