आठ दिवसीय नवीन नगर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्थित जमुनिया खेल मैदान में आठ दिवसीय नवीन नगर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चकमका और चौराही के बीच खेला गया । जिसमें चकमका ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी चौराही टीम ने 19 ओवर में ऑल विकेट खोकर 115 रन बनाकर जीत के लिए चकमका टीम को 116 रनों का लक्ष्य दिया । जबाव में उतरी चकमका टीम ने चार विकेट खोकर 14.3 ओवर में 116 बनाकर छह विकेट से जीत हासिल कर लिया । वहीं इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मौजूद सरडीहा पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार सिंह ने बिजेता टीम को कप प्रदान करते हुए जीत की बधाई दी । उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है । जबकि चौराही टीम ने भी खेल में अच्छा प्रदर्शन किया है । उन्होंने कहा आप सभी खिलाड़ी हैं और इस खेल के माध्यम से अच्छी पहचान बना सकते हैं । आज देख रहे सुनिल गवास्कर , अनिल कुंबले , सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ , महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी ने इस क्रिकेट के माध्यम से ही देश में अपनी पहचान बनाई है । इसी खेल से देश को कई पदक दिलाने का काम किया है । तो आप लोग क्यों नहीं कर सकते हैं । इस टूर्नामेंट के निर्णायक के रूप में कृष्णा कुमार और अश्वनी कुमार और उद्घोषक के रूप में शिवम कुमार रहे । इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह , भूवन सिंह , राघव सिंह ने संयुक्त रूप से उप विजेता चौराही टीम को कप प्रदान किया । इस खेल को सफल बनाने में सुखबीर कुमार , चंचल कुमार , विजय कुमार , अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे ।