लूट में शामिल बघवा गांव से एक बिना नंबर की बाइक जब्त

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहाड़पुर के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पंकज कुमार यादव से सात लाख 31 हजार रुपये की हुई लूट प्रकरण में शुक्रवार को प्रभारी एसपी बलिराम चौधरी पहाड़पुर पहुंचे।

घटनास्थल सहित शाखा प्रबंधक और सीएसपी संचालक से प्रभारी एसपी ने सघन पूछताछ की। शाखा प्रबंधक से विस्तृत जानकारी लेते हुए सीसीटीवी को खंगाला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया बेलवाड़ा गांव के निवासी सीएसपी संचालक पंकज कुमार गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे पहाड़पुर एसबीआइ शाखा से नकदी लेकर अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। पहाड़पुर गांव से पश्चिम कोसी के कैनाल पुल स्थित बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिया।

ये भी पढ़ें : सीएसपी संचालक से हथियारबंद बदमाशों ने लूटा सवा सात लाख

इस बाबत ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर बघवा गांव निवासी रितेश झा के घर से लूट में संलिप्त काले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। इससे मौके पर साथ एसडीपीओ मृदुला कुमारी, सर्किल ईंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह भी मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : IPS पति-पत्नी पर बिहार सरकार मेहरबान, बार-बार एक ही जिले में होती है दोनों की पोस्टिंग, जानिए क्या है CM नीतीश से ख़ास कनेक्शन https://www.firstbihar.com/news/ips-ashish-bharati-aur-ips-swapna-g-meshram-ki-rohtas-jile-me-hui-posting-nalanda-se-ha-khas-connection-581639