सचिव दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन कर कहा पहली बार इस प्रकार मना स्वतंत्रता दिवस

सोनवर्षा राज : वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार देश में स्वतंत्रता दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया। जहां इस मौके पर स्कूलों में उत्सवी माहौल हुआ करता था इस बार कोरोना का खौफ साफ नगर आया।

सहरसा जिले भर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस रविवार को मनाया गया। सोनवर्षा राज प्रखंड के मनौरी चौक स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में में भी सचिव दीपक कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई। प्रबंधन समिति के सदस्य व शिक्षकगण सहित नॉन टीचिंग स्टाफ की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

झंडोत्तोलन उपरांत सचिव दीपक कुमार ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। वैश्विक महामारी पर जल्द देश विजय प्राप्त कर अगामी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाएंगे यही कामना करते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे देश शहीदों ने उच्च बलिदान देकर देश को फिरंगी के हाथों से मुक्त कराया था उसी प्रकार हमलोग भी इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देश से हरा कर दम लेंगे।इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सोनवर्षाराज : ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित