इस संस्थान ने स्कूल के बच्चों का तीन माह का फीस नहीं लेने का लिया निर्णय

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कोरोना काल में चल रहे लॉकडॉउन के बीच सहरसा जिले के सौनवर्षाराज प्रखंड के मनौरी चौक स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल ने प्रवासियों के बच्चों का अपने विद्यालय में निशुल्क एडमिशन लेने का निर्णय लिया है।

विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के सदस्यों में मुन्ना सिंह, मनोज साह, प्रमोद कुमार तथा रामेश्वर साह के विचारों से यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान के दौरान विद्यालय के बंद की स्थिति में नामांकित बच्चों के अभिभावकों से बीते तीन माह अप्रैल, मई तथा जून का शुल्क नही लिया जाएगा।

Advt.

वहीं उन्होने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने साथ ही इस महामारी को देखते हुए प्रवासी बच्चों का मुफ्त में नामांकन लिए जाने का भी निर्णय लिया है। निदेशक ने बताया कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी शिक्षण संस्थानों को हुआ है लेकिन सरकारी स्तर पर निजी शिक्षण संस्थानों को कोई सहायता सरकार द्वारा घोषित नहीं किया गया है जो गलत है। सरकार को चाहिए कि शिक्षण संस्थाओं को भी सरकारी सहायता प्रदान करने की घोषणा करें।

ये भी पढ़ें : सोनवर्षाराज : ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित