सरस्वती पूजा के मौके पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी सहित अन्य ने फीता काट किया
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के मनौरी चौक स्थित निजी शिक्षण संस्थान ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सरस्वती पूजा के मौके पर बच्चों का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विवेकानंद, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अकमल हुसैन सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ये भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर रोज वैली स्कूल में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि बहुत कम समय में इस विद्यालय ने अपने आप में एक अलग पहचान बना ली है जो काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण व व्यापारी करण नहीं होना चाहिए तभी कोई विद्यालय सफल हो सकता है।
वही डीआईओ डॉ विवेकानंद ने कहा कि इस विद्यालय के डायरेक्टर दीपक जी ने अपनी लगन और मेहनत की बदौलत विद्यालय को खड़ा किया है। हर बच्चे में कुछ ना कुछ प्रतिभा छुपी होती है बस सही मार्गदर्शन मिलने की जरूरत होती है वह काम इस स्कूल के द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : किंग कोबरा को देख दंग हैं लोग, 100 साल में बनता है इतना बड़ा आकार https://m.aajtak.in/trending-clicks/gallery/king-cobra-longest-venomous-snake-people-stunned-hamirpur-up-tsts-45098-2020-01-29-1
वही थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने कहा कि अक्सर यहां सुरक्षा व अन्य दृष्टि से आते जाते रहते हैं डायरेक्टर दीपक जी बहुत मेहनती हैं जिसकी वजह से आज वे स्कूल को सफलता की ओर ले जा रहें हैं। सिमरी बख्तियारपुर दैनिक जागरण के पत्रकार एकराम आलम के द्वारा मंच संचालन में चले कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया।
वहीं डायरेक्टर दीपक कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज से तीन साल पहले यहां शुन्य से शुरूआत किया था आज इस मुकाम पर पहुंच रहे हैं कि इस विद्यालय के छात्र अमन कुमार सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में 11 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नवोदय में भी शत प्रतिशत छात्र सफल होंगे।
YOU MAY ALSO LIKE : Getting birth, death certificates in Dubai set to get easier – https://m.khaleejtimes.com/uae/dubai/getting-birth-death-certificates-in-dubai-set-to-get-easier
उद्धाटन कार्यक्रम उपरांत स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ। लोकेश दीप, मेहुल दीप, अमन, शिवम, शिवानी, जितेश, सोनी, लक्ष्मी, अंशु, कौशल, रोहन,प्रतिभा, मौसम, नेहा आदि बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, रिकार्डिंग डांस, नाटक आदि का मंचन कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चैयरमेन रामेश्वर साह, प्रिंसिपल भास्कर आनंद, शिक्षक मिथिलेश ठाकुर, राजू कुमार सिंह, ज्योति सिंह, मनोज कुमार मंडल, चमन कुमार, अतुल कुमार, गौरव कुमार, रिंकू कुमारी, राज नंदनी सिंह, अंगेश कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चलते – चलते ये भी देखें : बसंत पंचमी स्पेशल…..!