बैंक आफ इंडिया शाखा के समीप स्थानिय लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

हाल के दिनों में हो रहे कई छिनतई की घटना को अंजाम देने का लगा आरोप, साथी फरार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : हाल के दिनों में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से छिनतई व डिक्की तोड़ फरार होने वाले कोढ़ा गैंग के एक शातिर को स्थानिय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हालांकि उसका एक साथी फरार हो गया वहीं उसके पास से मिले एक बाइक चोरी की निकली जिस पर फर्जी नंबर लगा घटना को अंजाम दिया करता था।

ये भी पढ़ें : बाईक डिक्की तोड़ उच्चकें रंगे हाथ चढ़ा भीड़ के हत्थे,जमकर हुई कुटाई

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित नवाब मार्केट के समीप से मंगलवार को दोपहर बाद लोगों ने चोर व छिनतई की संदेह पर नवाब मार्केट व बैंक के आसपास मंडरा रहे एक युवक को पकड़ा। वहीं पकड़े गये युवक का एक साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गये युवक के साथ में एक बाइक भी थी।

जिस बाइक के साथ उस युवक को लोगपुलिस ने हवाले किये गये युवक को पकड़ कर जब थाना लाकर उससे पूछताछ किया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार वह युवक झपट्टा मार गिरोह व बाइक चोर का शातिर निकला। इसके अलावा उसने पुलिस के समक्ष कई राज खोलते हुए अपने साथी का नाम सहित बीते दिनों हुई झपट्टा मार कांड में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार की।

इधर लोगो की माने तो जिस युवक को शंका के आधार पर पकड़ा गया। वह युवक नवाब मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया सहित पूरे मार्केट में विचलित की तरह कर रहा था। कभी इधर जाता तो कभी उधर जाता। इसी शक के आधार पर उसे पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें : H.M के बाइक की डिक्की खोल उच्चकें ने उडा़ए नगदी, सीसीटीवी में चोर कैद

वहीं झपट्टामार को पकड़ने की खबर फैली, जिनके भी हाल के दिनों में उचक्को द्वारा रूपये उड़ाये गये वैसे पीड़ित बारी-बारी से थाना पहुंचने लगे। मुख्य बाजार निवासी सहारा इडिया के कार्यकर्त्ता जितेन्द्र भगत ने पुलिस को बताया कि 9 मई को मेरे द्वारा दर्ज करायी गयी कांड में झपटमार के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया से 42 हजार रूपये निकाल कर साइकिल से घर जाने के क्रम में मुख्य बाजार में ही छीन कर भाग गया था।

वहीं एक पीड़ित हुसैनचक निवासी उमेश साह की पत्नी ने बतायी कि बैंक ऑफ इंडिया से 48 हजार रूपया 15 मई को निकालकर टेम्पो से घर जा रहे थे कि बाजार में ही कैनरा बैंक के समीप हाथो से रूपया से भरा झोला छीनकर उचक्का ने भागने में सफल रहा था।

ये भी पढ़ें : बाइक सवार उच्चकों ने महिला से झोला में रखे नगदी लेकर हुआ फरार

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोगो के द्वारा संदेह के आधार पर पकड़े गये चोर ने पूछताछ क्रम में अपना नाम रामित कुमार बताया। जो कि कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुरावगंज नया टोला के दशरथ यादव का पुत्र बताया। उसने अपना नाम व पता पूछताछ क्रम में कई बार बदला।

खासबात यह रही कि जिस बाइक के साथ उसे पकड़ा गया उसने खुद ही वह बाइक चोरी का बताया। जो कि कटिहार में चुराई गई थी। जिस चुराई गयी बाइक का नंबर बीआर 01 डीडी 9371 है और वह काला रंग का पल्सर गाड़ी है। इसके अलावा उसने पूछताछ क्रम में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में लोगो के हाथो से उड़ाये गये रूपये में भी अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें : महिला दुकानदार से दिनदहाड़े बाइक सवार ने की छिनतई

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों हुई चोरी व झपट्टा मार की घटना को खंगालते हुए छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायालय में सुपूर्द कर दिया गया है। बाइक के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।