अर्द्ध निर्मित दुकान स्थल व निर्मित होटल गली के दुकानों की जांच
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्निर्माण कार्य को लेकर कुछ माह पूर्व स्टेशन परिसर के आसपास रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटा खाली कराये गए जमीन पर हाल के दिनों में बनाए जा रहे छः दुकानों का उत्पन्न विवाद की जांच करने सोमवार को रेलवे की एक जांच टीम पहुंची।टीम ने बन रहे छह दुकान का लिया जायजा : सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीइएन थ्री उत्कर्ष कुमार और आइओडब्लू समस्तीपुर लाइन के विनय कुमार सुबह ग्यारह बजे सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे। स्टेशन पहुंचने के उपरांत अधिकारियो ने रेलवे की जमीन पर बन रहे विवादित छः दुकान का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
इसके बाद अधिकारी स्टेशन चौक से होटल गली के रास्ते में बसाए गए लाइसेंसधारी दुकानदारों से मिले। अधिकारीयों ने नवनिर्मित दुकान पर पहुंच बारी-बारी से रेल द्वारा दिये गए बंदोबस्त पर्चे की मिलान रेलवे के उपलब्ध रिकॉर्ड से की। वहीं इस दौरान कई दुकानों में ताले लटके रहने की वजह से उन दुकानों का मिलान नहीं हो पाया।
इसी दौरान रेलवे की जमीन पर बन रहे छह दुकानों के विरोध में खड़े कई लोगों ने जांच टीम से अपनी बात रखने का प्रयास किया। कई लोगों ने कहा कि जांच टीम को हमलोगों की बात भी सुननी चाहिए लेकिन नहीं सुनी गई। इस बात को लेकर लोगों ने खेद प्रकट किया। वहीं जांच टीम जांच कर वापस लौट गई।