मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर हुई कैद, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

एक माह पूर्व भी मंदिर के दान पेटी पर हाथ किया था साफ, पुलिस बनी मुकदर्शक

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के सोनवर्षा राज पुलिस हमेशा अपने कारनामों के लिए चर्चा में रहती है चाहे उसके थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की बात हो या फिर चोरी की घटना।

सीसीटीवी में कैद चोर

एक माह पूर्व अगर प्रसिद्ध मां चंडी-स्थान मंदिर विराटपुर सोनवर्षा राज में हुई दान पेटी चोरी की घटना का उद्भेदन कर चोर की गिरफ्तारी कर लेती तो आज हुए चोरी की घटना की पुर्नावृति को रोका जा सकता है लेकिन ये तो सोनवर्षा राज पुलिस है फिर अपने कारनामों के लिए कैसे चर्चा में रहेगी।

देखें सीसीटीवी में कैद चोर की वीडियो:-  https://youtu.be/dpXHE1yOj8A

ताज़ा चोरी की घटना में चोर ने मंदिर के द्वार का ताला तोड़ सोने की प्रतिमा, जेवरात, दानपेटी की राशि की चोरी कर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि कैमरे छतिग्रस्त करने से पहले चोर कैमरे में कैद हो गए हैं। जूता पहने मंदिर में प्रवेश करने वाले इस चोर को भी पता था कि कैमरे लगे हैं इसलिए चोर ने अपना आधा चेहरा ढक लिया है।

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण

घटना से आक्रोशित लोगों ने सोनवर्षा-अतलखा मुख्य मार्ग को विराटपुर गांव के समीप जाम कर दिया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कह रही है। वही प्रसिद्ध मंदिर में इस तरह की घटना होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

मंदिर में लगी ग्रामीणों की भीड़

यहां बताते चलें कि मुताबिक लगभग एक माह पूर्व भी चोरों ने मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और दानपेटी चोरी कर फरार हो गए थे। चोरी की पुरी घटना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली ही रह गये और आज तक दानपेटी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें :- http://चंडिका स्थान: पांडवों ने की थी मां की पूजा https://m.jagran.com/lite/bihar/saharsa-12276562.html