सहरसा जिले के महुआ बाजार की घटना, ननिहाल में ही रहती थी छात्रा
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बुधवार की रात फांसी के फंदे से झूलता एक 19 वर्षीय इंटर की छात्रा का शव बरामद किया गया है।
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बुधवार की रात फांसी के फंदे से झूलता एक 19 वर्षीय इंटर की छात्रा का शव बरामद किया गया है।
पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक छात्रा अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह मधेपुरा जिले के अर्राहा सुखासन की रहने वाली थी।
छात्रा का शव घर के समीप ही जलावन रखने वाले घर में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि छात्रा किसी बात से अंदर ही अंदर परेशान थी। किसी से कुछ बताए बगैर एकाएक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी एकाएक फांसी के फंदे से वह झूल गई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मृतक छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। वहीं उक्त युवती की मौत पर गांव में लोगों के बीच तरह तरह की बात बते हो रही है।