कुव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय तरहा में कर दिया था तालाबंदी


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।

अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय तरहा में गत 21 अगस्त से ग्रामीणों द्धारा विद्यालय में कुव्यवस्था को लेकर किए गए तालाबंदी की जांच करने सोमवार को बीईओ मिथलेश कुमार सिंह पहुंचे।

ग्रामीणों के साथ दो घंटों तक चली वार्ता के बाद नियमित विद्यालय संचालन के आश्वासन पर ग्रामीण मान स्कूल का तालाबंदी खत्म कर दिया। इससे पूर्व ग्रामीणों का आरोप था की स्कूल में पठन – पाठन ठीक ढंग से नहीं होती है स्कुल के प्रधानाध्यापक ससमय स्कुल नहीं आते हैं बच्चों को दी जाने वाले एमडीएम में अंडे नहीं दिए जाते हैं जिसको लेकर स्कुल में तालाबंदी की गई थी।

वहीं जाँच के लिए पहुंचे बीईओ ने बताया कि एचएम एवं सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के अन्दर सुव्यवस्थित रूप से विद्यालय संचालन का निर्देश दिया गया है। अगर इसके बावजूद सही रूप से विद्यालय नहीं चला तो एचएम के विरुद्ध वरीय अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिख शिक्षकों का सामुहिक हस्तानांतरण कर दिया जाएगा।