वाहन चेकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक तस्कर हुआ फरार
बनमा ईटहरी : सिमरी बख्तियारपुर- बनमा ईटहरी सड़क मार्ग पर तेलियाहाट बाजार के समीप गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो पर सवार महिला तस्कर को 70 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं शराब की खेप ले जा रहे ऑटो चालक का ऑटो जब्त करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बनमा ईटहरी ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि शराब तस्करी की सूचना पर गुरुवार की शाम तेलियाहाट बाजार के उतरी किनारे दिनेश चौधरी के घर के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। सिमरी बख्तियारपुर से तेलियाहाट की ओर आ रही एक ऑटो की जांच किया गया तो उस पर दो बोरा में अंग्रेजी शराब एवं एक पिठू बैग से शराब बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें : वाहन जांच के दौरान शराब के साथ बाइक सवार कारोबारी गिरफ्तार
हालांकि इस दौरान एक तस्कर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। वहीं एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। ऑटो चालक को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि महिला तस्कर कलोतवा निवासी खोखो यादव की पत्नी पार्वती देवी अपने पति के साथ शराब लेकर अपने गांव जा रहा था।
ये भी पढ़ें : उत्पाद विभाग की छापेमारी में अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार
इस तस्करी को अंजाम देने वाले ऑटो चालक अफजलपुर निवासी मो. इस्लाम मियां के पुत्र मो. तोहिद मियां को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई 375 एमएल की कुल 70 बोतल जो करीब 26 लीटर होता है एम्पेरियल ब्लू ब्रॉड का है। पुलिस शराब को जब्त कर करते हुए तस्कर व चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
चलते चलते ये भी देखें :